Menu
blogid : 11943 postid : 6

शिक्षा-प्रणाली और यू.पी. बोर्ड

The Explorer
The Explorer
  • 6 Posts
  • 11 Comments

आखिरकार यूपी बोर्ड के 12 क्लास का परिणाम आ ही गया | पर मेरे हिसाब से तो ये सिर्फ एक छलावा मात्र है | मेरी उन “पास” हुए छात्रों की मेहनत का मजाक उड़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है | लेकिन सिर्फ नम्बर बाँट देने से उनका भविष्य नहीं सुधर सकता। ये उनके भविष्य को ओर धुँधला कर रहे हैं।
माना कि थोड़ी देर के लिए यू.पी. बोर्ड का छात्र इस गफलत में जी लेता है कि वो भी C.B.S.E. या I.C.S.E. बोर्ड के छात्रों के बराबर हैं। पर ये गलतफहमी उस समय टूटती है जब वो किसी कॉलेज में दाखिले के लिए जाते है और वहाँ उन्हे कड़ी टक्कर मिलती है उन बोर्डों के छात्रों से। मैं यह नहीं कह रहा की यू.पी. बोर्ड का छात्र पढ़ाई में कमजोर होता है, पर यू.पी.बोर्ड की शिक्षा-प्रणाली और कापियों के मूल्यांकन के दौरान अध्यापकों का लापरवाह रवैया किसी से नहीं छुपा। और ज्यादातर यू.पी. बोर्ड का छात्रों की योग्यता का पता इसी बात से लग जाता है कि उनमे से ज्यादातर स्नातक के दूसरे वर्ष में पहुँचने के बाद भी अपना रोल नं. हिन्दी में नहीं लिख पाते। और पूछने पर पता चलता है कि इन महाशय के 70%-80% हैं इंटर में।
आखिर ऐसे 80% का क्या फायदा ? और यू.पी.बोर्ड के लापरवाह रवैये का खामियाजा होनहार छात्रों को उठाना पड़ता है और वो इसे अपनी बदकिस्मती समझकर स्वीकार कर लेते हैं। और कुछ छात्र परम्परागत कोर्स जैसे B.A.,B.Sc.,B.Com आदि करने स्थानीय कॉलेजों में जाते हैं तो वहाँ भी उन्हे ऊँची मेरिट ही नजर आती है और 60%-70% वाले भी धक्का खाते नजर आते हैं| तो आखिर नम्बरों की इस बंदरबाँट का क्या फायदा ? यू.पी.बोर्ड वाले गुणवत्ता बढ़ाने के बजाये पास छात्रों-छात्राओं की प्रतिशतता बढ़ाने पर आमादा है| इस कारण ही छात्र- छात्राओं में अवसाद और आत्महत्या की संख्या बढ़ रही है | इन सबसे ख्याली पुलाव बनने और बेरोजगारी बढ़ने के आसार ज्यादा और अच्छे भविष्य की उम्मीद कम ही लगती है। बहुत से सर्वे कहते हैं कि परीक्षा-परिणाम का तनाव बच्चों में अवसाद का कारण बन जाता है | पर मन्दिर के प्रसाद की तरह नम्बरोँ को बाँटना इसका हल नहीं है |
समस्या की जड़ को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ अच्छे रिजल्ट का झुनझुना पकड़ा कर अपनी कमजोरियों को छिपाने का तरीका है यह | इस झुनझुने की आवाज कुछ देर तक ही अच्छी लगती है | शिक्षा-प्रणाली की नाकामयाबी और नकल-माफियाओं की आंशिक सफलता हर साल देखने को मिलता है | हर साल बच्चे गफलत का शिकार होते है ; बावजूद इसके पता होने की, यू. पी. बोर्ड की हालत कितनी खस्ता है | देखते हैं ये सिलसिला कब तक चलेगा ???

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply